Thursday, 20 July 2023

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बाढ़ प्रबन्धन एवं राहत कार्यों हेतु चौपाल कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

सरताज आलम 

सिद्धार्थनगर


सिद्धार्थनगर जिले के जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता व एसडीएम बांसी प्रमोद कुमार की मौजूदगी में ग्राम भगौतापुर में बाढ़ प्रबन्धन एवं राहत कार्यों हेतु चौपाल कार्यक्रम के अवसर पर ग्रामवासियों को जानकारी दिया। शासन की मंशा अनुरूप यह पहली बार ग्रामीणों को जागरूक कर बाढ़ आने से पूर्व बचाव हेतु से सम्बंधित जानकारी दी गयी। वहीं बाढ़ के दौरान बिजली काट दी जाने की दंशा में पहले से मोमबत्ती अनाज बहुमूल्य बस्तुयें दामिनी एप को मोबाइल में डाउनलोड करने की जरूरत है। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों को जिलाधिकारी ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर उपस्थित एसडीएम बांसी प्रमोद कुमार ने जिलाधिकारी के शब्दों पर बल देते हुये बाढ़ के दौरान बाढ़ चौकियों/ऊंचे स्थानों पर शरण लेने सहित ऐसी दशा में कंट्रोल चौकियों को सूचित करने आदि के बारे में जानकारी देते हुये सम्बोधित किया।बांसी तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड बांसी के ग्राम भगौतापुर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता व एसडीएम बांसी प्रमोद कुमार की मौजूदगी में बाढ़ प्रबन्धन एवं राहत कार्यों हेतु चौपाल कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। बांसी बीडीओ पूर्ति निरीक्षक अर्चना सिंह, अभय प्रताप सिंह ग्राम सचिव महमूद अली आदि ग्रामीण लोग मौजूद रहें।

No comments:

हरीश वर्मा ने क्रिकेटर युसूफ पठान से की मुलाकात, पूछा कुशलक्षेम

सरताज आलम नोएडा/उत्तर प्रदेश। क्रिकेटर युसूफ पठान का कुशलक्षेम पूछते हुए हरीश वर्मा। भाजपा के अध्यक्ष पूर्वांचल मोर्चा नोएडा हरीश वर्मा ने भ...