सरताज आलम
सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर बांसी यात्रा का यह 9वां वर्ष है। कांवड यात्रा की शुरुआत के मौके पर सूरज अग्रहरि, गोविन्द गुप्ता अरविन्द गुप्ता, गोलू चौधरी, हित देववंशी, त्रिभुवन सैनी, आकाश अग्रहरि, सचिन बरनवाल, लवकुश अग्रहरि, गोविन्द मौर्य, अजय शर्मा, नेगेन्द्र कुमार, सुनील श्रीवास्तव, नरेन्द्र अग्रहरि, नरेश यादव, परविन्द गुप्ता, विष्णु जायसवाल, बालगोविन्द साहू, प्रतिमा वर्मा, पूनम जायसवाल आदि उपस्थित रहे। यात्रा जैसे ही आरम्भ हुई तो बम भोले की गूंजा शहर में
कावड़ यात्री आगे बढ़े। राप्ती नदी के रानी मोहभक्त लक्ष्मी स्नानघाट पर जगह जगह बम लहरी ही सुनाई दे रही है, वातावरण में शिव के जयकारों की गूंज है। इस बीच भक्ति के अलग-अलग रंग भी देखने को मिल रहे है। कांवड़ यात्रा बड़ी लम्बी और भव्य रही है। इस यात्रा के दौरान मण्डली द्वारा भक्तों के साथ बांसी के सभी शिवालयों पर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया गया। कांवड यात्रा में मुख्य तौर पर सुरसा मन्दिर पर भगवान शंकर व भगवान गणेश की प्रतिमा लगायी गयी। फैजाबाद के कलाकारों द्वारा झांकी व फेरउवा नृत्य का आयोजन किया गया। शहर के सुरसा हनुमान मन्दिर, माघमेला शिवालय, श्याम नगर शिवालय टेकधर मन्दिर, राधा कृष्ण मन्दिर, कोतवाली परिसर शिव मन्दिर बउरहवा बाबा मन्दिर में सुबह से भक्तों का तांता लगा हुआ है कावड यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष व बच्चे उपस्थित हुये और भगवान भोले के भजनों पर नृत्य करते हुये भी नजर आये। रास्ते में जगह-जगह फूलमालाओं से भक्तों का स्वागत किया गया व जलपान की व्यवस्था की गयी। बांसी पुलिस की तैयारियां भी पुख्ता रही। जगह-जगह पुलिसवालों को कांवड़ियों की मदद करने के लिये तैनात किया गया है। कांवड़ यात्रा को सफल करने में संस्कार मित्र मण्डली द्वारा सभी सनातनी भक्तों व पुलिस प्रशासन के सहयोग का आभार व्यक्त किया गया। उक्त कार्यक्रम में संस्कार मित्र मण्डली द्वारा बताया गया कि दिनांक 31-07-2023 को सुरसा हनुमान मन्दिर पटेल नगर पर सावन माह के सोमवार 31-07-2023 को विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है।
No comments:
Post a Comment