सोहराब अली
बांसी। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की हुई शुरुआत एसडीएम बांसी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना घर-घर देगी दस्तक। स्वास्थ्य विभाग की टीमें शनिवार से प्रारंभ हो रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत 1 से 31 जुलाई तक चलाया जा रहा है। घर-घर दस्तक के लिए आयोजित रैली को उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने बांसी तहसील गेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।दस्तक अभियान के तहत संचारी रोग की रोकथाम के लिए मलेरिया डेंगू, चिकनगुनिया एवं अन्य बीमारियों से बचाव,साफ-सफाई रखने के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा।उपजिलाधिकारी ने कहा कि लोगों को घरों में जमा पानी, गंदगी से होने वाली बीमारियों के बारे में भी विस्तृत जानकारी देते हुए मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक किया जाए। मछरों से बचाव के लिये फॉगिंग कराई जाएगी। रैली में आशा, आंगनवाड़ी, एएनएम सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा लोगो को रोगों से बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा।इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी बांसी लालजी शुक्ला ने बताया कि संचारी रोग के नियंत्रण के लिए जागरूकता बेहद जरूरी है। यदि लोगों में जागरूकता आ जाए तो संचारी रोग पर आसानी से नियंत्रण पाया जा सकता है। जागरूकता रैली के दौरान क्षेत्राधिकारी बांसी देवी गुलाम सिंह, खंड विकास अधिकारी खेसरहा चंद्र भान उपाध्याय, सीएचसी अधीक्षक डा.राजीव रंजन,हर्ष यादव सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment