विधायक ने मुख्यमन्त्री से की शोहरतगढ़ पुलिस की शिकायत
सरताज आलम
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।
विधायक विनय वर्मा द्वारा मुख्यमन्त्री उ0प्र0 जी को सादर अवगत कराया जा रहा है कि हर त्योहार पर शोहरतगढ़ पुलिस नगर वासियों को प्रताड़ित करने के उद्देश्य से 107/16 का मुकदमा दर्ज कर देती है। जिससे पूरा कस्बा शोहरतगढ़ परेशान हो जाता है। जिस पर अंकुश लगाना नगरवासियों के हित में आवश्यक हो गया है। शासन स्तर पर इस पर कार्रवाई सुनिश्चित कराने की कृपा करें। वहीं शासन द्वारा यह स्पष्ट आदेश शोहरतगढ़ पुलिस को दिलायें कि कस्बे में लगे कैमरे में जुलूस में शामिल लोगों की गतिविधियों को देखकर अथवा आंखों से देख कर उसी समय तत्काल उपद्रव करने वालों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दें न कि पहले से बिना देखे ही किसी नगरवासी पर मुकदमा दर्ज कर उपद्रवी साबित करें। जो बीमारी का इलाज करा रहे जो दिल्ली, बम्बई कमा रहे हैं, जो नाबालिग बच्चे हैं, तीर्थ यात्रा पर हैं, क्या वह शोहरतगढ़ की शान्ति सौहार्द भंग कर सकते हैं यह एक यक्ष प्रश्न है। क्या शोहरतगढ़ पुलिस को अपने पावर का भी पता नहीं है कि किसी भी त्योहार जुलूस में उपद्रव करने वालों को मारने-पीटने जेल भेजने के लिये पुलिस स्वतन्त्र है। तो फिर 107/16 की कार्रवाई की जरूरत क्यों। जगह-जगह कैमरे लगे हुये हैं। पुलिस भी कैमरे से लैस रहती है। बेहतर होगा कि पुलिस साक्ष्य के आधार पर मतलब कैमरे की आंखों अथवा स्वयं की आंखों से देखकर उपद्रव करने वालों को मौके पर ही तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज दें। इस तरह पहले से ही किसी को बिना देखे उपद्रवी साबित कर देना कानून के साथ खिलवाड़ है एवं पुलिस विभाग को जो आधिकार दिया गया है, उसका दुरपयोग है। नगर वासियों की फरियाद पर तत्काल संज्ञान लेते हुये विधायक विनय वर्मा ने सिद्धार्थनगर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द सहित मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से शोहरतगढ़ पुलिस की शिकायत की है। विधायक विनय वर्मा ने कहा है कि शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्रवासियों के मान-सम्मान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करूंगा। उन्होंने शोहरतगढ़ पुलिस को सख्त चेतावनी दी है कि नगरवासियों को किसी भी हाल में प्रताड़ित न करें। लोकप्रिय विधायक विनय वर्मा ने कहा है कि मेरे लिये शोहरतगढ़ की जनता ही सर्वोपरि है। इनकी सुरक्षा, मान-सम्मान की जिम्मेदारी मेरी है।
No comments:
Post a Comment