सरताज आलम
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर
विधानसभा शोहरतगढ़़ अन्तर्गत तहसील शोहरतगढ़ के ग्राम महदेईया-प्रतापपुर सड़़क पर बाढ़ के पानी का जल स्तर बढ़़ता गया है, जिससे आवाजाही में दिक्कत आ रही है। ज्ञातव्य हो कि शोहरतगढ़़ तहसील अन्तर्गत ग्राम महदेईया-प्रतापपुर महात्मा गांधी सड़क योजना अन्तर्गत में सड़क पर बाढ़ के पानी का जल स्तर बढ़़ता गया है, जिससे ग्रामवासियों द्वारा आवागमन में काफी परेशानी का सबब् बना हुआ है। बूढ़ी राप्ती नदी के द्वारा किये जा रहे कटान स्थल का औचक निरीक्षण शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने किया। इस दौरान तहसील शोहरतगढ़ के ग्राम महदेईया-प्रतापपुर सड़़क पर बाढ़ के पानी का जल स्तर बढ़़ने की बात सुनकर पहुंचे शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से बात कर मरम्मत व बचाव कार्य में तेजी लाने के लिये भी कहा।
No comments:
Post a Comment