Sunday, 23 July 2023

जिले के बड़े अधिकारियों एवं एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ व एसएचओ द्वारा छवि खराब करने की कोशिश - विधायक विनय वर्मा

 शिवरतन कन्नौजिया 

शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर 


प्रदेश के माननीय मुख्यमन्त्री माननीय योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार शनिवार को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ है। जिसमें शनिवार को 30 करोड़ पौधारोपण पूरे प्रदेश में किया जाना है। हमारे विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ के विकास खण्ड अधिकारी शोहरतगढ़़  कृतिका अवस्थी का शनिवार सुबह 10:05 बजे फोन मेरे पास आता है कि पौधारोपण कार्यक्रम में आपको शामिल होना है। जिस दिन कार्यक्रम हो उस दिन क्षेत्र के विधायक को दस बजे आमन्त्रित करने के लिये सूचना देना कहां तक सही है। मैं आपको एक बैनर संलग्न कर रहा हूं जो निश्चित ही एक-दो दिन पहले ही बना होगा। उसमें मेरा कहीं नाम नहीं है और मुझे कार्यक्रम शुरू होने के एक घंटा पहले उसमें शामिल होने के लिये शोहरतगढ़ बीडीओ द्वारा फोन किया जाता है युक्त बातें विधायक शोहरतगढ़़ विनय वर्मा ने संवाददाता से कहीं। वहीं विधायक विनय वर्मा ने आगे बताया कि जबकि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमन्त्री परमपूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज का अधिकारियों को सख्त निर्देश है कि किसी भी सरकारी कार्यक्रम में क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से समय लेकर उन्हें सम्मानपूर्वक आमन्त्रित किया जायें। लेकिन जिले के अधिकारियों को मुख्यमन्त्री जी के निर्देश की भी परवाह नहीं है। मुझे यह कहने में तनिक भी परहेज़ नहीं है कि हमारी लोकप्रियता व विकास कार्यों में तत्परता से हमारे जिले के जिलाधिकारी संजीव रंजन को दिक्कत महसूस हो रही है। वह अपने मातहत अधिकारियों को पहले ही मुझे बदनाम करने के लिये हर प्रयास करने को लेकर निर्देशित किये हुये हैं। विधानसभा क्षेत्र की किसी समस्या या शिकायत के सम्बन्ध में जब भी एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ या एसएचओ को फोन मेरे द्वारा किया जाता है तो उधर से ज़बाब मिलता है कि डीएम साहब का निर्देश है। हमारे विधानसभा क्षेत्र के हर मामले में हस्तक्षेप करके जिलाधिकारी महोदय केवल‌ मेरी लोकप्रिय को कम करके हमें बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। जिलाधिकारी महोदय की मेरे प्रति किये जा रहे व्यवहार व आज की घटना की सूचना मैंने तुरन्त ही मण्डलायुक्त बस्ती को दे दिया है। इसके अलावा इसकी शिकायत मैं शीघ्र ही माननीय मुख्यमंत्री जी, अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्षा बहन अनुप्रिया पटेल जी व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह जी से तो करुंगा ही। साथ ही अगर मुझे किसी भी मामले में बदनाम करने का कुण्ठित प्रयास किया गया तो उसकी जिम्मेदारी जिलाधिकारी महोदय की होगी।

No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...