Thursday, 20 July 2023

कुतिया और उसके दो बच्चों को दुकानदार ने जहरीला बिस्किट खिलाकर मार डाला

 दोनों बच्चों को भी जहर देने के बाद पेट्रोल डालकर जान ले ली

सरताज आलम 

गोरखपुर 

गली में बेसहारा घूमने वाली कुतिया और उसके दो बच्चों को दुकानदार ने जहरीला बिस्किट खिलाकर मार डाला। इतने से मन नहीं भरा तो उसके बाकी बचे दो बच्चों को भी जहर देने के बाद पेट्रोल डालकर जान ले ली। खोवामण्डी गली में हुई घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गयी। आस-पास के लोगों ने विरोध जताया तो दुकानदार उनसे भी उलझ गया। बेजुबानों पर हुई ज्यादती से नाराज लोगों ने हंगामा करते हुये कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कुत्तों के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। ज्ञातव्य हो कि गोरखनाथ हुमायूंपुर के गौरव साधवानी की होटल सन प्लाजा के सामने कटरे में दुकान है। पुलिस को दी तहरीर में गौरव साधवानी ने आरोप लगाया कि दुकानदार गुरुमुख एलानी उर्फ गंगाराम ने मंगलवार को कुतिया व उसके दो बच्चों को जहरीला बिस्किट खिलाकर मार डाला। शिकायत पर पुलिस ने उसे पकड़ा और चेतावनी देकर छोड़ दिया। पुलिस चौकी से लौटने के बाद गंगाराम ने कुतिया के बाकी बचे तीन बच्चों की भी जान ले ली। जब उन लोगों ने नाराजगी जताई तो वह उलझ गया और देख लेने की धमकी देने लगा। हंगामे के बाद पुलिस ने कुत्तों का पोस्टमार्टम कराया। सूचना पर पहुंची नगर निगम की टीम कुत्तों का शव ले जाने लगी तो दुकानदारों ने रोक दिया। उन्होंने मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराने और आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। पुलिस अधीक्षक सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि गुरुमुख एलानी उर्फ गंगाराम पर आइपीसी की धारा 428 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई होगी। ज्ञातव्य है कि आईपीसी की धारा 428 के तहत किसी भी जानवर को मारने, जहर देने, अपंग बनाने या बेकार करने का आरोप तय होने पर दो वर्ष तक के कारावास की सजा हो सकती है।

No comments:

हरीश वर्मा ने क्रिकेटर युसूफ पठान से की मुलाकात, पूछा कुशलक्षेम

सरताज आलम नोएडा/उत्तर प्रदेश। क्रिकेटर युसूफ पठान का कुशलक्षेम पूछते हुए हरीश वर्मा। भाजपा के अध्यक्ष पूर्वांचल मोर्चा नोएडा हरीश वर्मा ने भ...