सोहराब अली
डुमरियागंज। बहुजन समाज पार्टी के सेक्टर व बूथ स्तरीय कार्यकर्ता समीक्षा बैठक डुमरियागज विधानसभा के बढ़नी चाफा मे किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व मंडल जोन इंचार्ज इंद्रजीत गौतम ने सम्बोधित करते हुए कहा कि संघटन को बूथ स्तर तक चुस्त दुरूस्त करने की जरूरत है कमेटी मे नई जनरेशन को काम करने का मौक़ा दे तभी पार्टी ज्यादा मजबूत होगी जब बूथ कमेटी मजबूत होगी तभी पार्टी लोकसभा जीतेगी। जिला सचिव विजयपाल कनौजिया ने कहा बसपा के सरकार मे किये गये जनकल्याण काणी कामो को गांव गांव तक पहुंचाने की जरूरत है सर्व समाज को बताना होगा की सभी जाति धर्मों के मानने वाले लोगों को सम्मान व सुरक्षा बसपा की सरकार मे था जाति धर्म की राजनीति करने वाले लोगों से सावधान रहें। कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष विजेंद्र कुमार गौतम अध्यक्षता सेक्टर अध्यक्ष फूलचंद गौतम ने किया। इस दौरान मुख्य रूप से बाबूलाल डा. यूगेनदर संतराम गौतम बाबूलाल कनौजिया भीखी प्रसाद जलालूददीन सूर्य प्रकाश सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment