Sunday, 2 July 2023

बारिश के कारण पोल में उतरा करंट के चपेट में आने से भैंस की मौत

सरताज आलम


शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर

जनपद सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ थानाक्षेत्र के झरुआ गांव में एक विकलांग व्यक्ति जिसका नाम कन्हैया गुप्ता पुत्र मेही लाल की भैस ग्यारह हजार लगे विद्युत पोल में अचानक करंट का प्रवाह आने से उसकी चपेट में एक भैंस आ गयी, जिससे वहीं पर भैंस की मौत हो गयी। बारिश के बाद लगे विद्युत पोल में अचानक करंट प्रवाहित होने लगा, लेकिन गनीमत यह रही है कि उस समय कोई राहगीर नहीं निकल रहा था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कन्हैया गुप्ता ने बताया कि उनकी रोजी-रोटी का एक मात्र साधन दूध बेंचना है। भैंस के करंट की चपेट में आकर मृत होने से उसके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। पीडित पशुपालक ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है। इसके साथ ही ग्राम प्रधान वीरेन्द्र जायसवाल व मोहल्ले के लोगों ने भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिये बिजली विभाग से आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।

No comments:

बच्चों की प्रतिभा को निखारने का कार्य करता है शिक्षक - उमा अग्रवाल

* कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने उपस्थित लोगों का दिल जीता। सरताज आलम  शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। मनमोहक कार्यक्रम में बच्चों ने उपस्थित लो...