Thursday, 20 July 2023

लेखाकार के अमर्यादित कृत्यों के विरुद्ध जारी हुआ सोकाज नोटिस, डीडीओ को आवश्यक करवाई हेतु वीडीओ ने लिखा पत्र



मामला सदर ब्लाक में तैनात लेखाकार और ग्राम प्रधानों के मध्य का है

सीडीओ और बीडीओ के आश्वाशन् पर धरना हुआ ख़त्म-गंगाराम मिश्रा 

शिवम् सिंह 

सिद्धार्थनगर। 

सदर ब्लाक के कार्यालय में तैनात लेखाकार सुरेन्द्र कुमार द्वारा ग्राम प्रधानों के प्रति अमर्यादित बयानों और भाषों से नाराज और आहात होकर मंगलवार को जिला प्रधान संघ अध्यक्ष पवन मिश्र, प्रधान संघ ब्लाक अध्यक्ष नौगढ़ राघवेन्द्र उर्फ़ गंगा मिश्रा के नेतृत्व में समस्त ग्राम प्रधानों ने ब्लाक के गेट के सामने धरने पर बैठ गयें। कुछ ही देर बाद अन्य जन प्रतिनिधियों का जमावड़ा हो गया। ब्लाक अध्यक्ष गंगा मिश्रा व अन्य प्रधान उग्र होते हुये कहा कि जब तक लेखाकार के विरुद्ध आवश्यक करवाई करते हुये यहां से स्थान्नतरण नहीं होगा, तब तक धरना जारी रहेगा।गंगा मिश्रा व अन्य ग्राम प्रधानों का कहना है कि लेखाकार के शिथिलता के कारण एफटीओ, भुगतान सहित अन्य कार्यों में अमर्यादित तौर-तरीका अपनाते है, जो ठीक नहीं है। ऐसी स्थिति में विकास में बाधक भी बन रहे हैं। जिससे हम प्रधान संघ धरने पर बैठने को मजबूर हुये हैं।अन्त में गंगा मिश्रा कहते हैं कि जब तक लेखाकार के खिलाफ आवश्यक कार्यवाई नहीं होगी, तब तक धरना जारी रहेगा। वहीं बीडीओ और सीडीओ के आवश्यक कार्रवाई के आश्वाशन पर धरना समाप्त हुआ। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी अरुण कुमार पाण्डेय ने बताया की लेखाकार के अमर्यादित कृत्यों के कारण सोकाज नोटिस जारी कर दिया गया। बीडीओ ने बताया कि आवश्यक करवाई हेतु महोदय को पत्र भी जारी कर दिया गया है। आगे उन्होंने बताया कि अभी तो मै चन्द दिन पहले आया हूं। प्रधान व उनके साथ अभद्र व्यवहार व शिथिलता की जानकारी हो गयी है। जांच शुरु हो गयी।  लेखाकार के कृत्यों की जांच करा रहा हूं। सीसी टीवी फुटेज भी दिखवा रहे हैं। वैसे आवश्यक कार्यवाई हेतु अधीनस्थ को संचालित कर दिया जा रहा है।

No comments:

कसौधन सेवा समिति ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह कार्यक्रम

  * बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान   जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महा...