Wednesday, 29 May 2024

प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक हुई सम्पन्न

सरताज आलम

सिद्धार्थनगर।

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन, उत्तर प्रदेश जनपद शाखा- सिद्धार्थनगर की बैठक पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार आज दिनांक 29 मई 2024 दिन बुधवार को होटल शुभम पैलेस में शिव प्रकाश गौड़ (प्रदेश अध्यक्ष) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन जनपद शाखा-सिद्धार्थनगर के सदस्यों को पहचान पत्र प्रदान किया गया, तदोपरान्त पत्रकारों से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। बैठक में पत्रकारों से सम्बन्धित कुछ समस्यायें रखी गयी, जिसके समाधान हेतु सार्थक पहल की गयी। जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश श्रीवास्तव उर्फ राहुल ने कहा कि पत्रकार लोगों की समस्याओं को लेकर सदैव फील्ड में रहता है, परन्तु पत्रकारों की समस्याओं को कोई राजनैतिक दल गम्भीरता से नहीं लेता है। वहीं वरिष्ठ पत्रकार बी0पी0 त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकारों को अपनी शाख बचाने के लिए गम्भीरता से विचार करना चाहिए। इस दौरान अरविन्द झा, राकेश यादव, राशिद फारूकी, अजीत सिंह, फिरोज, राजेश शर्मा, रेखा वरूण, अब्दुल्लाह सिद्दीकी, कैलाश द्विवेदी, रवि शर्मा, दुर्गेश श्रीवास्तव, विकास कुमार, मनोज चौबे, रामू शर्मा, नफीस सलमान, आर0पी0 जोशी, जफर आदि मौजूद रहें।

No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...