सरताज आलम
सिद्धार्थनगर।
जिले के माधव प्रसाद मेडिकल कालेज की सर्जरी टीम द्वारा शुक्रवार को ऑपरेशन कर एक 16 वर्षीय युवती के पेट से 10 किलो का ट्यूमर निकाला गया, जो जिले में अब तक का सबसे सफल ऑपरेशन बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद सन्तकबीरनगर के तहसील मेंहदावल अन्तर्गत निवासी ग्राम जब्बन मरीज 16 वर्षीय खुशबू जो कि काफी दिनों से पेट की गम्भीर बीमारी से पीड़ित थी। उसके परिजनों द्वारा उसे इलाज हेतु माधव प्रसाद मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों की टीम द्वारा शुक्रवार को उसका ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के दौरान सर्जन डा0 डी0सी0 चौधरी, डा0 लवकुश पटेल, डा0 पेरी पखालो, डा0 विजय दूबे सहित मेडिकल स्टाफ कमला वर्मा, रेनू भारती, अल्का पाठक, वन्दना, सालू मल्ल, राहुल, वीना, सुरेश, सहनाज आदि के सहयोग से 10 किलो का ट्यूमर निकाला गया। वहीं चिकित्सकों की इस सफलता को लेकर तारीफ की जा रही है।
No comments:
Post a Comment