सरताज आलम
सिद्धार्थनगर।
वर्तमान में जनपद में विभिन्न स्थानों पर गुम हुये मोबाईल फोन की सूचना पुलिस कार्यालय को उपलब्ध करायी जा रही थी, जिसकी बरामदगी हेतु एसपी सिद्धार्थनगर द्वारा सर्विलांस टीम को निर्देशित किया गया था। आदेश के अनुपालन में सर्विलांस टीम द्वारा अथक प्रयास के माध्यम से 109 अदद मोबाईल फोन बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 13 लाख 8 हजार रुपये है। शनिवार को पुलिस लाइन्स में एसपी सुश्री प्राची सिंह द्वारा बरामद मोबाईल फोन को सम्बन्धित मोबाईल धारकों को सौंप दिया। इस सफलता पर मोबाइल धारकों द्वारा जनपदीय पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है। मोबाईल धारकों द्वारा बताया गया कि उन्हे विश्वास नहीं था, कि उन्हे अपना खोया हुआ मोबाईल वापस मिल पायेगा। मोबाईल धारकों को सचेत किया गया कि अपने मोबाईल फोन की सुरक्षा जिम्मेदारी से करें। उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी सर्विंलास सेल उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार सिंह, सर्विलांस टीम के मुख्य आरक्षी जनार्दन प्रजापति, सर्विलांस टीम के मुख्य आरक्षी विवेक कुमार मिश्रा, सर्विलांस टीम के मुख्य आरक्षी हिन्दे आजाद, सर्विलांस टीम के आरक्षी अभिनन्दन सिंह मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment