सरताज आलम
पकड़ी बाजार/सिद्धार्थनगर।
तहसील शोहरतगढ़़ अन्तर्गत ग्राम पंचायत टेड़िया टोला एकड़ेंगा भावपुर में शनिवार शाम 4.30 बजे करन्ट लगने से 20 वर्षीय अभिषेक पुत्र फूलचन्द की मौत हो गयीं। आपको बतातें चलें कि कोयडा गांव निवासी 7 वर्षीय आयुष पुत्र महेश अपने नानी के घर भावपुर खालसा में आया था। लगभग 4.30 बजे आयुष खेलते-खेलते लाइट लगी लकड़ी के खम्भे को पकड़ लिया और उसी खम्बे में लाइट की सप्लाई आ रहीं थीं। तत्काल अभिषेक ने करन्ट लग रहे आयुष को बचाने के लिए दौड़कर बच्चे को तो बचा लिया किन्तु अभिषेक खुद लटकते हुए तार से चिपक गया। मौके पर ग्रामीणों ने आनन-फानन में किसी तरह लाइट के चंगुल से अभिषेक को छुड़ाया और उपचार के लिए जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर भेज दिया। जिला अस्पताल जाते समय रास्ते में अभिषेक ने दम तोड़ दिया।
No comments:
Post a Comment