सरताज आलम
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।
जिले के विकास खण्ड मुख्यालय शोहरतगढ़ में आयोजित प्रधान संगठन की मासिक बैठक मंगलवार को ब्लाक अध्यक्ष जफर आलम की अध्यक्षता में की गयीं। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष डा0 पवन मिश्रा उपस्थित रहें। इस दौरान ग्राम प्रधान के विभिन्न समस्याओं पर विधिवत चर्चा किया गया। जिसमें खण्ड विकास अधिकारी राकेश कुमार शुक्ल को अवगत कराया गया और खण्ड विकास अधिकारी ने आश्वासन भी दिया कि जो भी काम हमारे स्तर से हो सकता है, हर संभव प्रयास करूंगा कि किसी भी प्रधान को समस्या न हो। मनरेगा मजदूरों का समय से भुगतान अहम मुद्दा रहा और विकास की गति को पारदर्शी तरीके से और बेहतर किया जायें। बैठक में सभी सम्मानित प्रधान साथियों ने अपने-अपने विचार रखें। बैठक में सुनील सिंह, अजीज अहमद, नैय्यर, पिन्टू पटेल, सुबाष यादव, राम मिलन चौधरी, सद्दाम हुसैन, रवि चौधरी, अजय चौहान, अजय मिश्रा सहित सम्मानित प्रधान साथियों के अलावा एपीओ मुकेश कुमार, टीए पीयूष मिश्रा, अजय पाण्डेय, कम्प्यूटर आपरेटर अनिल, मनरेगा सेल में नितिन श्रीवास्तव मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment