Sunday, 2 June 2024

बगहवा चौराहे से चेतरा जाने वाली सड़क टूटकर गढ्ढे में तब्दील, राहगीर परेशान

जीत बहादुर श्रीवास्तव 

खुनुवां/सिद्धार्थनगर। 

तहसील शोहरतगढ़़ के खुनवा मार्ग स्थित बगहवा चौराहे से चेतरा जाने वाली सड़क टूटकर गढ्ढे में तब्दील हो गयीं है। लगभग तीन किलोमीटर सड़क पर चलने में लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। राहगीर आये दिन सड़क के गढ्ढे में फसकर चोटिल हो रहे हैं। इनमें सबसे अधिक स्कूली छोटे बच्चे चोटिल हो रहे हैं। क्षेत्र के फागू, अजहर, विनोद, अजय, विजय, राम खेलावन आदि ने कहा कि इस सड़क की मरम्मत के लिए कई बार से मांग की गयी किन्तु अभी सड़क नहीं बनी। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से सड़क बनवाने की मांग की है।

No comments:

बच्चों की प्रतिभा को निखारने का कार्य करता है शिक्षक - उमा अग्रवाल

* कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने उपस्थित लोगों का दिल जीता। सरताज आलम  शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। मनमोहक कार्यक्रम में बच्चों ने उपस्थित लो...