Friday, 21 June 2024

पीड़ित ने गन्दे इशारे और अश्लील हरकत करने वाले युवक पर लगाया आरोप

नरेश यादव 

शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।


थाना क्षेत्र शोहरतगढ़ अन्तर्गत कस्बे के पीड़ित दुर्गेश गुप्ता पुत्र शिवशंकर गुप्ता निवासी वार्ड नं0 15 मोतीलाल नगर शोहरतगढ़़ ने थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह को शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की मांग किया है। पीड़ित दुर्गेश गुप्ता ने अखिलेश पटवा पुत्र राम चन्दर पटवा पर आरोप लगाते हुए बताया कि पीड़ित के छत पर उसकी पत्नी जब कपड़े सुखाने जाती है तब अखिलेश पटवा गन्दे इशारे और अश्लील हरकत करता है। काफी समझाने बुझाने पर जब आदत में सुधार नहीं हो रहा है। वहीं मुझे मारने-पीटने की धमकी भी दे रहा है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष ने बताया कि गन्दे इशारे और अश्लील हरकत करने वाले युवक की जानकारी हुई है, आगे कार्रवाई होगी।

No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...