शैलेन्द्र प्रताप सिंह श्रीनेत
चिल्हियां/सिद्धार्थनगर।
जनपद सिद्धार्थनगर के चिल्हिया क्षेत्र के केसरा मजार के बगल से गुजरी बानगंगा कैनाल नहर पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल की रैलिंग टूट गयीं है। इससे आवाजाही करने वाले राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ती है। क्षेत्र के बब्लू, शिवम, रामदास, पवन, विक्रम सहित आदि लोगों ने बताया कि पुल की रेलिंग टूट गयीं है और पुल भी क्षतिग्रस्त है। वहीं पुल पार करना जोखिम भरा और हादसे को दावत देने जैसा है। उन्होंने इस पुल की मरम्मत करवाने की मांग किया है।
No comments:
Post a Comment