समीर खान
सिद्धार्थनगर।
नीट में सफलता का परचम लहराने वाले शादाब आलम, जिला मुख्यालय स्थित नगर पालिका क्षेत्र के पुरानी नौगढ़ में एक साधारण परिवार से हैं। उनके पिता कलीमुल्लाह पेशे से अध्यापक हैं और पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री हैं। तो वहीं उनकी मां स्नातक हैं और साधारण गृहणी है। शादाब आलम ने कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से ही सफलता सम्भव है। शादाब आलम ने प्राथमिक शिक्षा, न्यू एरा पब्लिक स्कूल महदेय्या से हासिल की तथा हाईस्कूल तक की शिक्षा सरला इंटरनेशनल एकेडमी भीमापार में हुई। जहां पर उन्होंने टॉप मेरिट में स्थान बनाया और विद्यालय द्वारा मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था। इन्टर मीडिएट की शिक्षा सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल थरौली से हासिल की, जहां पर उन्होंने बालक वर्ग में जिला टॉप किया था। नीट के इम्तेहान की तैयारी के लिए एक साल राजस्थान के कोटा में रहें, लेकिन उन्हें रास नहीं आया और तबियत खराब हो गयीं, जिसके कारण पूरी तैयारी नही हो पायीं और पिछले वर्ष नीट की परीक्षा में सफल नहीं हो पायें। इस बार उन्होंने घर पर ही रहकर ऑनलाइन तैयारी की। खुद की मेहनत से घर पर ही रहकर पढ़ाई करके 720 में 628 नंबर हासिल कियें। शादाब आलम का कहना है कि अगर सभी बच्चे कहीं भी रहकर पूरी लगन और ईमानदारी से मेहनत करें, तो उन्हें कामयाबी एक न एक दिन जरूर मिलेगी। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है, जिन्होंने सफलता के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया और असफल होने पर कभी हतोत्साहित नहीं होने दिया।
No comments:
Post a Comment