समीर खान
बढ़नी/सिद्धार्थनगर।
नगर पंचायत अध्यक्ष बढ़नी सुनील अग्रहरि ने डीएम सिद्धार्थनगर पवन अग्रवाल को पत्र लिखकर सादर अवगत कराया है कि नगर पंचायत बढ़नी बाजार में विद्युत विभाग द्वारा घोर लापरवाही व अनदेखी की गयीं है। चेयरमैन ने बढ़नी बाजार से विद्युत विभाग को एक महीने में लगभग पैतीस लाख रूपया राजस्व मिलता है। वहीं चेयरमैन द्वारा कई बार मौखिक रूप से विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों, एक्सईएन, एसडीओ आदि को भी अवगत कराया कि हमारे नगर पंचायत बढ़नी के सभी विद्युत के तार बहुत ही पुराने एवं जर्जर है तथा ट्रांसफार्मर खराब हो चुके हैं। चेयरमैन ने बताया गया कि केन्द्र सरकार द्वारा आर0डी0एस0एस0 योजना के तहत पूरे जिले के लिए लगभग एक सौ सत्तर करोड़ रूपये का प्रोजेक्ट है। मगर इनकी घोर लापरवाही सामने आयी जब हमने पता किया तो पता चला कि आपके मधवानगर फीडर में आपके नगर के लिए आया ही नहीं। चेयरमैन ने डीएम से निवेदन है कि किसके लापरवाही हुई है, इसकी जांच कराकर नगर पंचायत बढ़नी बाजार को सुदृढ़ बनाने की कृपा करें।
No comments:
Post a Comment