Thursday, 6 June 2024

सफाई कर्मियों ने चलाया अभियान, कस्बेवासियों में खुशी

सरताज आलम 

बढ़नी/सिद्धार्थनगर। 


    सफाईकर्मीओं ने युद्ध स्तर पर चलाया सफाई अभियान 

कस्बेवासी बढ़नी में नगर पंचायत के दर्जनों सफाई कर्मियों ने चेयरमैन सुनील अग्रहरि की उपस्थिति में  सफाई अभियान चलाकर नालियों की सफाई किया। चेयरमैन बढ़नी सुनील अग्रहरि ने बताया कि बरसात को देखते हुए कस्बे के नालियों की सफाई युद्ध स्तर पर करायीं जा रही है, जिससे कस्बे में कही भी नालियां चोक न हो और बरसात के पानी का आवागमन बना रहें। कस्बे के नालियों के चोक हो जाने से प्रायः बरसात के मौसम में जल जमाव व कीचड़ की स्थिति बनी रहती थी। इस बार बरसात से पहले ही नालियों की सफाई करायी जा रही है, जिससे किसी भी प्रकार से नालियों में पानी न रुके और पानी आवागमन होता रहें। चेयरमैन ने कहा कि इस बार पूरी कोशिश की जा रही है कि कस्बावासियों को बरसात में सडकों पर जल जमाव का दंश न झेलना पड़ें। किन्तु लोगों का कहना है कि पानी सप्लाई हेतु पाइप लाइन बिछाने हेतु कस्बे में की गयीं सड़कों की खुदाई को यदि समय रहते उसके मरम्मत का कार्य नहीं किया गया तो समस्या उत्पन्न होगी। इस दौरान मालगोदाम तिराहे और डाक बंगला आदि नालियों को सफाई कर्मियों ने युद्ध स्तर पर साफ किया। जिसके कारण कस्बावासियों में खुशी की लहर व्याप्त है।

No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...