* ग्राम प्रधान गड़रखा व कोटेदार सहित पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
अभिषेक श्रीवास्तव
बढ़नी/सिद्धार्थनगर।
जिले के ढेबरुआ पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के वांछित ग्राम प्रधान व कोटेदार सहित पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पांचों के ऊपर अपने ही गांव में दूसरे पक्ष के साथ मारपीट करने का आरोप है और मारपीट में घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत भी हो चुका है। ढेबरुआ थानाध्यक्ष शशांक कुमार सिंह ने बताया कि गत 29 मई को ढेबरुआ थानाक्षेत्र के गड़रखा में मोबाइल पर गलत फोन आने पर हुए विवाद में मारपीट हो गया था, जिसमें दो लोग घायल हो गये थे। उसमें से एक गम्भीर रूप से घायल अब्दुल मजीद की मृत्यु इलाज के दौरान मेडिकल कालेज में शुक्रवार को हो गयीं। घटना में नामजद पांच अभियुक्त गड़रखा गावं के प्रधान रविन्द्र शर्मा, कोटेदार जगदीश, पंकज शर्मा, हरेन्द्र शर्मा, आशीष कुमार को शनिवार को थानाक्षेत्र के मुंहचुरवा घाट से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इस दौरान उनके पास से 04 लाठी व एक लोहे का राड भी बरामद किया गया। पांचों अभियुक्तों के ऊपर गैर इरादतन हत्या, घर में घुसकर मारपीट व बलवा जैसी गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। इस दौरान एसओ शशांक सिंह के अलावा एसआई योगेश कुमार मणि, हेमराज वर्मा, दिलीप, सौरभ सिंह, अनिल कुमार, अजय यादव आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment