* टूटी-फूटी सड़क पर भरा पानी, आवागमन में परेशानी।
सरताज आलम
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।
फोटो - तहसील क्षेत्र शोहरतगढ़ के बभनी बाजार से भटमला, भपसी, बैजनथा को जाने वाला पीडब्ल्यूडी सड़क पर हल्की बारिश में कीचड़युक्त।
तहसील क्षेत्र शोहरतगढ़ के बभनी बाजार से भटमला, भपसी, बैजनथा को जाने वाला पीडब्ल्यूडी रोड पर हल्की बारिश के दौरान कीचड़युक्त हो गया। बता दें कि टूटी-फूटी सड़क पर बरसात के मौसम में सड़क पानी से भर जाता है, ऐसा लगता है कि सड़क पोखरे में तब्दील हो गया है। इससे राहगीरों को आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है। सड़क में बने गड्ढों में फंसकर राहगीर गिर कर चोटिल हो रहे हैं। साईकिल और मोटरसाइकिल सड़क में बने गड्ढों में फंसकर गिर पड़ते हैं और चोट खा जाते हैं। बभनी बाजार से भटमला, भपसी, बैजनथा को जाने वाला तीन किलोमीटर तक जाने वाली पीडब्ल्यूडी सड़क टूटकर गड्ढों में तब्दील हो गई है। बभनी गांव के ग्राम प्रधान महबूब मास्टर, क्षेत्र पंचायत सदस्य मंजूर खान, जुगानी नेता, दिलीप कुमार, अफरोज आलम, जितेन्द्र शर्मा सहित के आस-पास के ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से उक्त सड़क को जल्द से जल्द बनवाने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment