Sunday, 2 June 2024

मतगणना से सम्बन्धित किसी सूचना एवं शिकायतो को प्राप्त करने हेतु संचालित कन्ट्रोल रूम

सरताज आलम 

सिद्धार्थनगर।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रकाशित आर0ओ0 हैण्डबुक के पैरा 15.5.2 में मतगणना से 72 घण्टें पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में मतगणना से सम्बन्धित किसी सूचना एवं शिकायतो को प्राप्त करने हेतु कन्ट्रोल रूम संचालित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देशो के अनुपालन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत लोक सभा क्षेत्र 60-डुमरियागंज की मतगणना सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद के विकास भवन स्थित सभागार में कन्ट्रोल रूम (24×7 घण्टें) संचालित है, जिसका टेलीफोन नम्बर 05544-220006 एवं हेल्पलाईन नं0 1950 है। उक्त कन्ट्रोल रूम पर मतगणना से सम्बन्धित से कोई भी सूचना/शिकायत उपलब्ध करायी जा सकती है। इसके अतिरिक्त अन्य किसी भी तरह की जानकारी ली जा सकती है। उक्त आशय की जानकारी प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम बी0एस0 यादव द्वारा दिया गया है।

No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...