समीर खान
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर।
आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़़ के चेयरमैन के पति व पूर्व चेयरमैन के पुत्र के बीच अभद्रता व गाली गलौज करने का मामला संज्ञान में आया है। उक्त मामले को लेकर चेयरमैन उमा अग्रवाल व उनके पति रवि अग्रवाल ने एसपी व शोहरतगढ़ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। शोहरतगढ़ चेयरमैन के पति रवि अग्रवाल ने एसपी व थाने में तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार को अपने घर से निकलकर जा रहा था। उसी दौरान पूर्व चेयरमैन पुत्र सौरभ गुप्ता ने मुझे रास्ते में रोक लिया और मेरे साथ अभद्रता करने लगा। जब मैंने इसका विरोध किया, तो गाली गलौज करने लगा। वहीं चेयरमैन उमा अग्रवाल ने एसपी को शिकायत पत्र देकर सौरभ गुप्ता पर आरोप लगाया कि मेरे फेसबुक आईडी पर आये दिन उल्टा-पुल्टा बयान और कमेन्ट्स करते रहते हैं। जिसकी पूरी साक्ष्य मेरे पास मौजूद है। इस सम्बन्ध में राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि मामले की तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जायेगी। वहीं इस सम्बन्ध में पूर्व चेयरमैन के पुत्र सौरभ गुप्ता ने कहा कि नगर पंचायत के चेयरमैन के पति रवि अग्रवाल ने जो आरोप लगाये हैं, वह निराधार है। पहले उन्होंने मेरे साथ अभद्रता की, विरोध में उनकी भाषा में जवाब दिया था। मामले को लेकर उच्चाधिकारियों से भी शिकायत करेंगे।
No comments:
Post a Comment