Tuesday, 23 July 2024

मुरैना में रील बनाने के चक्कर में 11 बर्ष के मासूम की गई जान

सरताज आलम

अंबाह/मुरैना।


जिले के अंबाह थानाक्षेत्र अन्तर्गत लेन रोड के खेतों में खेल रहे बच्चों ने खेल-खेल में फांसी लगाई। वहीं आनन-फानन में बालक की मौत हो गयीं। आपको बता दें कि साथी बच्चों ने फांसी के सीन का वीडियो भी बनाया। घटना मुरैना जिले के अंबाह थाना क्षेत्र अन्तर्गत लेन रोड के बगल खेतों की है। बीती शाम क्षेत्र के बच्चे खेतों में एक साथ खेल रहे थे। वहीं बच्चों ने खेल में फांसी के सीन का  एक्शन किया। पेड़ के नीचे बाउन्ड्री पर पैर फिसलने से रस्सी खींच गई, बालक करन उर्फ कान्हा परमार उम्र 11 वर्ष की तड़प तड़प कर मौत हो गयीं। बालक करन के शरीर में हलचल न होने पर बच्चे घबराकर भाग गयें। वहीं परिजनों को सूचना मिलने पर वे खेत पर पहुंचे। बालक को फंदे से उतार कर अस्पताल ले गये। जहां चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने मृतक बच्चे को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। वहीं फांसी के सीन का वीडियो आज सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...