Tuesday, 2 July 2024

भारत की रोमांचकारी जीत से कस्बावासियों में चरम पर उत्साह

सरताज आलम

शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।

टी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका के साथ हुए रोमांचकारी मैच में भारत की शानदार जीत पर क्रिकेट प्रेमी ही नहीं हर आमो खास में भारी उत्साह देखा गया। लोगों ने खुशी का इजहार रात्रि में ही ताबड़तोड़ पटाखे फोड़कर किया और आपस में एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाया। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी 20 वर्ल्ड कप2024 का ब्रिजटाउन हुआ फाइनल मुकाबला बेहद शानदार और जानदार रहा। भारत ने ग्रैंड फिनाले में साउथ अफ्रीका को रोमांचक अंदाज में 7 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। विशेष बात यह रही कि पूरे टूर्नामेंट में भारत अजेय रहा, उसने 8 मैच खेला और सभी मैच जीतते हुए फाइनल का भी विजेता बनने का नया रिकार्ड बनाया। रोमांचक स्थिति में पहुंच गये फाइनल मैच को हर आमोखास ने पूरे उत्साह के साथ, सांस रोककर देखा और भरपूर आनन्द लिया और जब जीत हुई तो लोगो का उत्साह देखते हुए बना। अजेय रहे भारत की जीत होते ही लोग नाचने और झूमने लगे, भारत माता की जयकार होने लगी। तमाम उत्साही युवाओं ने ताबड़तोड़ जोरदार पटाखेबाजी की और आपस में मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। इतना ही नहीं लोगों ने अपने सोशल मीडिया अकाउन्ट पर जीत की खुशी का इजहार किया। आज पूरे दिन, जगह-जगह मैच के रोमांचक पल की चर्चा करते क्रिकेट प्रेमी नजर आयें। क्रिकेट प्रेमी चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह, डा0 पवन मिश्रा, जफर आलम, अजीज अहमद, मनीष श्रीवास्तव, शिव शंकर अग्रहरि, संजय कौशल, मन्टू जायसवाल, बब्लू गौड़, केशव यादव, राजकुमार मोदनवाल, शिवरतन कन्नौजिया, नीलू रुंगटा, नवाब खान, श्याम सुन्दर चौधरी, पिन्टू पटेल, अजय चौधरी उर्फ रवि, धीरेन्द्र चौधरी, महेन्द्र चौधरी, अजय चौहान आदि लोगो ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है।

No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...