सरताज आलम
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।
थाना क्षेत्र कपिलवस्तु अन्तर्गत ग्राम महदेवा मिश्र, पो0- बजहा बाजार, थाना कपिलवस्तु, तहसील नौगढ़, जिला सिद्धार्थनगर की निवासी राजेश मिश्रा ने अपने पुत्र गुमशुदा 14 बर्षीय शुभम मिश्रा (छोटू) दिनांक 11-07-2024 दोपहर 03 बजे घर महदेवा मिश्र गांव से कहीं चला गया जो अभी तक घर पर नहीं आया है। वहीं राजेश मिश्रा ने उक्त के सम्बन्ध में थाना कपिलवस्तु में गुमशुदगी पंजीकृत कर दिया है। वहीं शुभम मिश्रा (छोटू) का चहेरा गोल, रंग गोरा, ठीक-ठाक जिस्म, आंख, कान व नाक औसत, कद 5 फीट है। उक्त गुमशुदा के सम्बन्ध में कोई जानकारी किसी को मिले तो प्रभारी निरीक्षक थाना कपिलवस्तु को मो0- 9454404226 पर सूचना देने का कष्ट करें तथा राजेश मिश्रा को मो0- 9794312683 व 7376615763 पर सूचित करें। वहीं क्षेत्राधिकारी सदर को मो0नं0-9454401346 एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर को मो0नं0-9454400305 पर सूचना दें।
No comments:
Post a Comment