Saturday, 20 July 2024

बिजली की पोल (खम्भे) लगाने का हुआ कार्य आरम्भ

 खबर का हुआ असर

* मधवापुर-चेतिया-जिगनिहवां सड़क के चौड़ीकरण में बिजली के पोल (खम्भे) को हटायें जा रहें हैं। 

पंकज कुमार पाण्डेय

मिश्रौलिया/सिद्धार्थनगर।


मधवापुर-चेतिया-जिगनिहवां सड़क के चौड़ीकरण का कार्य प्रारम्भ तो हुआ लेकिन चेतिया कस्बे में स्थित प्राथमिक विद्यालय चेतिया में बिजली विभाग की लापरवाही कहा जायें या पीडब्ल्यूडी विभाग के अभाव में बिजली के पोल (खम्भे) सड़क के बीच में पड़ रहे हैं। वहीं जिम्मेदारों के उदासीनता के कारण आज तक नहीं हटाया गया, जिसका खामियाजा क्षेत्रवासी भुगत रहे हैं। आयें दिन गाड़ियां बिजली की पोल (खम्भे) से टकरा कर दुर्घटना ग्रस्त हो रही है। आपको बता दें कि बीते दिनों राष्ट्रीय दैनिक उमेशवाणी द्वारा खबर चलाया गया था। खबर का असर को देखते हुए बिजली विभाग की तत्परता से बिजली की पोल (खम्भे) गिरना आरम्भ हो गया है। इस सम्बन्ध में बिजली विभाग के अभियन्ता से बात हुई तो उन्होंने बताया कुल 294 पोल (खम्भे) का एस्टीमेट है। लेकिन लगभग 300 पोल (खम्भे) लगने की सम्भावना व्यक्त किया जा रहा है। 


अभी कुछ दिन पहले की बात है कि निहलवा में अज्ञात वाहन से बिजली का पोल (खम्भे) टूटकर बीच सड़क पर गिर गया था और काफी देर तक रास्ता जाम भी रहा। बीते दिनों वही हादसा फिर दोहराती हुई चेतिया कस्बे में प्राथमिक विद्यालय चेतिया के पास पिकप गाड़ी पर पोल (खम्भे) गिरने से चालक, क्लींगर और गाड़ी बाल-बाल बची थी। किसी दिन कोई बड़ा हादसा होता तब जाकर विभाग की आंख खुलती। अब आपको बताते चले की पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से बिजली विभाग को कब और कितना रकम दिया गया है,  फिर भी बिजली विभाग की लापरवाही सामने आ रही है। बताया जाता है कि पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से बिजली विभाग को जिगनिहवां से चेतिया मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के अन्तर्गत पड़ने वाले विद्युत पोल को हटाने हेतु इस कार्यालय के पत्र सं0- 253/1सी/24/ दिनांक 01.03.2024 द्वारा रुपया 31566626.00 लाख टोकन सं0- 6724113146 दिनांक 27.02. 2024 द्वारा अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड बांसी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लि0 सिद्धार्थनगर को हस्तान्तरित कर दिया गया है। लेकिन बिजली विभाग द्वारा अभी तक बिजली के पोल (खम्भे) नहीं हटायें गयें। बिजली की पोल (खम्भे) न हटाये जाने से सी0सी0 रोड बनते समय कई जगहों पर रोड में बाधा डाल रहा है। कई स्थानों पर आपको देखने को मिल सकता है। जैसे कि आप फोटो में देख सकते हैं। चेतिया, बड़हर घाट, मालीजोत चौराहों आदि पर बीच में कहीं पर किनारे पर खड़े विद्युत पोल (खम्भे) दुर्घटना का दावत दे रहा था। वहीं सवाल उठ रहा है कि अगर बाद में बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा विद्युत पोल (खम्भे) को हटाया जायेगा तो सी0सी0 रोड क्षतिग्रस्त हो जायेगा तो उक्त की जिम्मेदार कौन होगा? वहीं बिजली विभाग के अधिकारी से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में व्यस्त होने के कारण निर्माण कार्य में अवरोध पैदा हो रहा है। अब तो चुनाव भी खत्म हो चुका है। सरकार भी बन गयीं लेकिन पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों द्वारा काम लापरवाही के चलते किसी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं बिजली विभाग के जे0ई0 द्वारा भी बताया गया कि कुछ दिन में बिजली की पोल खड़ा कर तार की सप्लाई करने के पश्चात पुराने पोलों (खम्भों) को हटाने का कार्य शुरू होगा, तब तक लाइन बिजली की सप्लाई बाधित न हो इसके लिए यह व्यवस्था बनायीं गयीं है।



No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...