Tuesday, 23 July 2024

गुमशुदा की तलाश जारी, मिलने पर पुलिस को सूचना दें

सरताज आलम

शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।


थाना क्षेत्र शोहरतगढ़ अन्तर्गत ग्राम लौसा मिश्र, पो0- शोहरतगढ़़, थाना शोहरतगढ़़, तहसील शोहरतगढ़़, जिला सिद्धार्थनगर का निवासी राम मिलन ने अपने पुत्र गुमशुदा 30 बर्षीय अर्जुन दिनांक 22-07-2024 सायं 6.30 बजे अपने घर से प्लेटिना गाड़ी यूपी 55 एई 4082 लेकर मछली मारने के लिए डोरी काटा लेकर निकला था। लेकिन तबसे अभी तक अपने घर नहीं आया और न ही किसी प्रकार का सम्पर्क हो पाया है। वहीं राम मिलन ने उक्त के सम्बन्ध में थाना शोहरतगढ़़ में गुमशुदगी पंजीकृत कर दिया है। वहीं अर्जुन का चहेरा गोल, रंग गोरा, ठीक-ठाक जिस्म, आंख, कान व नाक औसत, कद 5 फीट है। वहीं जाते समय अर्जुन शूरमई कलर का टीशर्ट और काला कलर का हाफ चढ्ढा पहना हुआ है। अभी तक लड़के का कोई पता नहीं चल पा रहा है और ना ही किसी रिश्तेदार के घर पर अभी तक होने की कोई खबर नहीं आ रही है। उक्त गुमशुदा के सम्बन्ध में कोई जानकारी किसी को मिले तो प्रभारी निरीक्षक थाना शोहरतगढ़़ को मो0- 9454404241 पर सूचना देने का कष्ट करें तथा प्रधान प्रतिनिधि पिन्टू पटेल को मो0- 9721373736 पर सूचित करें। वहीं क्षेत्राधिकारी सदर को मो0नं0-9454401347 एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर को मो0नं0-9454400305 पर सूचना दें।

No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...