Wednesday, 24 July 2024

ब्लाक अध्यक्ष ज़फर आलम की अगुवाई में ग्राम प्रधानों ने किया नवागत बीडीओ का स्वागत

सरताज आलम

शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।

जिले के ब्लाक शोहरतगढ़़ के बीडीओ कक्ष में बुधवार को नवागत खण्ड विकास अधिकारी यशोवर्धन सिंह का प्रधान संगठन ब्लाक अध्यक्ष जफर आलम की अध्यक्षता में जोरदार स्वागत किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष सिद्धार्थनगर/एमएलसी प्रतिनिधि डा0 पवन मिश्रा ने नवागत बीडीओ को बुके देकर स्वागत किया एवं ग्राम प्रधानों से बीडीओ साहब का परिचय भी करवाया। वहीं स्वागत समारोह के दौरान प्रधान साथियों में प्रधान प्रतिनिधि सुनील सिंह उर्फ रिंकू, पंकज चौबे, अब्दुल अजीज, मो0 आसिम उर्फ नैय्यर, अब्दुर्रशीद उर्फ नन्हे, पिन्टू पटेल, अजय चौहान, अजय चौधरी, राम कुमार चौरसिया, कमलेश मिश्रा, सेराज खान, सद्दाम खान, यार मोहम्मद, जावेद खान, पवन कुमार, सुभाष यादव, प्रधान रामू, अजय कुमार,  महेन्द्र चौधरी, कैलाश, करम हुसैन, छोटू चौरसिया,  शौकीलाल, शिवलाल, शिवशंकर चौधरी,  रामदास, सुभाष यादव, ओम प्रकाश, विक्रम यादव सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहें।

No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...