* योगी सरकार के आदेशों की विद्युत विभाग के अधिकारी उड़ा रहे धज्जियां।
* विद्युत विभाग के जेई और एसडीओ, एक्ससीएन सहित जिम्मेदारों द्वारा रात्रि में नहीं उठाया जा रहा है फोन।
पंकज कुमार पाण्डेय
पकड़ी बाजार/सिद्धार्थनगर।
बिजली नदारद होने के कारण उमश भरी गर्मी जागते ग्रामीण
पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम के बिजली कर्मियों की घोर लापरवाही से सिद्धार्थनगर जनपद के पकड़ी-बभनी व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में करीब एक माह से बिजली सप्लाई व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी नजर आ रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने चुनाव के समय लोगों को 24 घंटे बाधा रहित बिजली देने का वादा किया था, लेकिन यहां हालत यह है कि लोगों को रात में 7 से 8 घंटे बिजली भी सही ढंग से नहीं मिल पा रही है। पकड़ी-बभनी क्षेत्र में पिछले एक माह से बिजली सप्लाई का यह आलम है कि लोगों की रातों की नींद और दिन का सुकून छिन गया है। रोस्टिंग के नाम पर अंधाधुंध बिजली की कटौती की जा रही है। हालत यह है कि बिजली सप्लाई के बाद 2 से 3 घंटे तक रोस्टिंग के नाम पर बिजली काटी जा रही है। ऐसे में बिजली अव्यवस्था को लेकर लोगों में सरकार एवं बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है। स्थानीय निवासी मंजूर खान, अफरोज आलम, सरफराज अहमद, तनवीर खान, महबूब आलम, मंजूर अहमद, सिम्पल दूबे आदि लोगों का कहना था कि बिजली को लेकर इस प्रकार की अव्यवस्था पहले कभी देखने को नहीं मिली थी। इन दिनों गर्मी अपने चरम पर है। ऐसे में बिजली की मांग भी बढ़ी हुई है। मगर हालत यह है कि 24 घंटे में 12 से 15 घंटे की बिजली सप्लाई के भी लाले पढ़े हुए हुए है। बिना बिजली के पूरी रात जागते हुए काटनी पड रही है और बिजली विभाग केवल बकाया बिलों की वसूली और जगह-जगह चेकिंग अभियान में मस्त है। विद्युत उपभोक्ताओं को नियमित बिजली भी मिले, इसकी चिन्ता विभाग को तनिक भी नहीं है। उक्त सम्बन्ध में पकड़ी पावर हाउस के सम्बन्धित जेई सतेन्द्र कुमार का कहना है कि हम लोगों को ऊपर से जितनी बिजली मिलती है। उतनी सप्लाई सुचारू रूप से दी जा रही है। कभी कभार पेड़ या डाल के गिर जाने से ब्रेक डाउन हो जाता है। जिसे हटाने में समय लग जाता है।
No comments:
Post a Comment