सरताज आलम
सिद्धार्थनगर।
उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार डबल इंजन की सरकार निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया के अन्तर्गत उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जनपदों के लिए चयनित सहायक शोध अधिकारी (सांख्यकी) में 536, कनिष्ठ सहायक, लेखा लिपिक, मंडी पर्यवेक्षक श्रेणी -2, मंडी निरीक्षक में कुल 235, सहायक सांख्यिकीय अधिकारी में 213, नक्शानवीस/मानचित्रक में 15, मानचित्रकार में 37 लोगों को प्रदेश में कुल नवनियुक्त 1036 कर्मचारियों का नियुक्ति पत्र वितरण मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ एवं उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक एवं जल शक्ति मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह की गरिमामयी उपस्थित में सभी के हाथों से लोक भवन सभागार लखनऊ में वितरण किया गया। जिसका लाइव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, मा0 सांसद डुमरियागंज प्रतिनिधि एस0पी0 अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में देखा गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जनप्रतिनिधिगण को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। नवनियुक्ति कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरण के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ में नवनियुक्ति कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मिशन रोजगार के अन्तर्गत निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र वितरण किया जा रहा है। बिना किसी भेदभाव के सभी को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। निवेश के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों को अपने जनपद/गांवों में रोजगार के अवसर प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा सभी को बधाई दी। विधायक कपिलवस्तु श्याम धनी राही ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बहुत ही गम्भीर है। आज के समय में किसी को भी सिफारिश की आवश्यकता नहीं है, अपनी मेहनत से नौकरी पाये है। मुख्यमंत्री जमीनी स्तर से जुड़े होने के कारण लोगों की समस्याओं को बेहतर तरीके से जानते है। जिसके लिए उनके द्वारा निरन्तर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसका परिणाम भी दिख रहा है। लोगों को आयुष्मान योजना से जोड़कर 05 लाख तक का निःशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा ने कहा कि उ0प्र0 सरकार द्वारा पारदर्शी व्यवस्था के अन्तर्गत लोगों को सरकारी नौकरी उपलब्ध कराया जा रहा है। निवेश के माध्यम से विभिन्न योजनाओं से युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। आप सभी पूरी ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें और सभी लोगों की समस्याओं का निराकरण करायें। आप लोग गरीबों तक स्वास्थ्य सेवायें पहुंचाकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें। मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने कहा कि नियुक्ति पत्र पाने के बाद आप सभी अपने दायित्वों का निर्वहन करें। आप लोग अपने मेहनत के बल पर आज यहां पर पहुंचे है। सभी को बधाई एवं शुभकामनायें दी। जनपद सिद्धार्थनगर में 02 शैली पाण्डेय एवं मो0 अजीम अंसारी को सहायक शोध अधिकारी सांख्यिकी चयनित हुए है, जिन्हे नियुक्ति पत्र दिया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रजत कुमार चौरसिया, डा0 डी0के0 चौधरी व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment