Friday, 16 August 2024

सांसद पाल ने बढ़नी में 105 फिट का फहराया तिरंगा

सरताज आलम

बढ़नी/सिद्धार्थनगर।

आदर्श नगर पंचायत बढ़नी बाजार में पचपेड़वा तिराहे पर स्वतन्त्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ के अवसर पर सांसद जगदम्बिका पाल ने 105 फिट का तिरंगा फहराया। वहीं 105 फिट का तिरंगा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद जगदम्बिका पाल के द्वारा पूजन कर उद्घाटन किया गया। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर सांसद जगदम्बिका पाल ने नगरवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा है कि देश को आजाद कराने में जिन वीर जवानों, महापुरुषों ने अपने जान की कुर्बानी दिये थे, हम सभी उनके चरणों में नमन वंदन कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। वहीं देश भक्ति गीत रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस मौके पर चेयरमैन सुनील अग्रहरि, चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, अधिशाषी अधिकारी अजय कुमार, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रदीप कमलापुरी, विनीत कमलापुरी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष बढ़नी सिद्धार्थ पाठक, दल सिंगार दूबे, मण्डल अध्यक्ष बढ़नी योगेन्द्र तिवारी, सभासद निसार अहमद, ध्रुव प्रसाद चतुर्वेदी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहें।



No comments:

बच्चों की प्रतिभा को निखारने का कार्य करता है शिक्षक - उमा अग्रवाल

* कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने उपस्थित लोगों का दिल जीता। सरताज आलम  शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। मनमोहक कार्यक्रम में बच्चों ने उपस्थित लो...