मुकेश धर द्विवेदी
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर।
जिले के आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़़ के भारत माता चौक पर स्वतन्त्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ के अवसर पर पूर्व चेयरमैन श्रीमती बबिता कसौंधन ने भारत माता की रंगोली के बीच खड़ी होकर राष्ट्र ध्वज तिरंगा झण्डा (भारत माता) फहराया। भारत माता चौक पर पूरे धूमधाम के साथ पूर्व चेयरमैन श्रीमती बबिता कसौंधन और उनके पुत्र सौरभ कसौंधन एवं नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में झण्डा वंदन कर स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रगान का गायन कर नगर के नगरवासियों ने राष्ट्रगान एवं झण्डा सलामी कर भारत माता की जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा और झण्डे को सलामी दी गयीं। इस दौरान मंच को सम्बोधित करते हुए पूर्व चेयरमैन श्रीमती बबिता कसौंधन द्वारा मुख्यमंत्री के सन्देश का वाचन भारत माता चौक पर उपस्थित समस्त जनसमुदाय की उपस्थिति में पढ़ा गया और इस दौरान उन्होंने कहा कि आज देश को आजाद हुए पूरे 77 साल हो गये हैं, पूरा भारत आज अपने 78वें स्वतन्त्रता दिवस को मना रहा है। 78वें स्वतन्त्रता दिवस समारोह को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। अब सवाल यह उठता है कि पूर्व चेयरमैन श्रीमती बबिता कसौंधन और पुत्र सौरभ कसौंधन जो कई दशकों तक चेयरमैन रह चुकी है वो भारत माता की रंगोली के बीच खड़ी होकर तिरंगा झण्डा फहरा सकती हैं। वहीं नगर के बुद्धजीवियों ने बताया कि राष्ट्र ध्वज (भारत माता तिरंगा) की रक्षा को लेकर देश के जवान बलिदान दे रहे हैं और कुछ लोग भारत माता की अपमान करने से बाज नहीं आते हैं।
No comments:
Post a Comment