सरताज आलम
सिद्धार्थनगर।
खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं जिला खेल कार्यालय सिद्धार्थनगर के तत्वाधान में जिला स्तरीय जूनियर बालक/बालिका तैराकी प्रतियोगिता मंगलवार को जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम-सिद्धार्थनगर में आयोजन किया गया। तैराकी प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि विधायक विनय वर्मा मौजूद रहें। विधायक विनय वर्मा ने तैराकी प्रतियोगिता में शुभकामनाएं भी दी। वहीं 100 मी0 फ्री स्टाइल में हिमांशु यादव प्रथम, पीयूष द्विवेदी द्वितीय और अखिलेश तृतीय हुए। 50 मी0 बैक स्ट्रोक में मोहन प्रथम, राहुल द्वितीय और अंकित तृतीय हुए। वहीं 50 मी0 ब्रेस्ट स्ट्रोक में शिवम जोशी प्रथम, हिमांशु यादव द्वितीय और अंकित तृतीय हुए। 100 मी0 बैक स्ट्रोक में राहुल प्रथम, अनुदीप उपाध्याय द्वितीय और विजय तृतीय हुए। वहीं 100 मी0 ब्रेस्ट स्ट्रोक में शिवम जोशी प्रथम, मोहन द्वितीय और अनुदीप उपाध्याय तृतीय हुए। 50 मी0 फ्री स्टाइल लर्निंग छोटा पुल में अभिषेक त्रिपाठी प्रथम, मारकन्डेय पाण्डेय द्वितीय और आर्यन जोशी तृतीय हुए। वहीं 50 मी0 फ्री स्टाइल में पीयूष द्विवेदी प्रथम, रामकुमार द्वितीय और आकाश साहनी तृतीय हुए। 50 मी0 बैक स्ट्रोक बालिका में अनिशा प्रथम, आराध्या त्रिपाठी द्वितीय और अक्षिता तिवारी तृतीय हुई। वहीं 50 मी0 फ्री स्टाइल बालिका में अक्षिता तिवारी प्रथम, आराध्य त्रिपाठी द्वितीय और इशिका दीक्षित तृतीय हुई। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि एस0पी0 अग्रवाल, निर्माणक में रत्नेश सिंह, सुमन सिंह, विजय लक्ष्मी, विपिन मणि त्रिपाठी, अजय कुमार, सत्य प्रकाश त्रिपाठी मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment