Tuesday, 20 August 2024

विधायक विनय वर्मा ने अपनी दोनों बहनों से बंधवाया रक्षाबंधन

सरताज आलम 

शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर।


विधायक विनय वर्मा ने अपने आवास नोएडा में रक्षाबंधन के अवसर पर अपनी दोनों बहनों से रक्षाबंधन बंधवाया। इस दौरान विधायक विनय वर्मा ने कहा कि राखी का त्योहार ना सिर्फ धागे का बन्धन है, बल्कि भाई-बहन के दिलों के बीच की मज़बूत बन्धन का प्रतीक है। ईश्वर को बहुत धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे दो बहनें दी और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि हर जन्म में मुझे बहन के रूप में ये बहनें प्राप्त हो। आप बहनों को ढ़ेर सारा प्यार। आप लोग अपने जीवन में हमेशा खुश रहें। वहीं नोएडा में सपरिवार संग रक्षाबंधन के दौरान रक्षाबंधन की विधानसभा शोहरतगढ़़ एवं जनपद सिद्धार्थनगर के सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।


No comments:

बच्चों की प्रतिभा को निखारने का कार्य करता है शिक्षक - उमा अग्रवाल

* कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने उपस्थित लोगों का दिल जीता। सरताज आलम  शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। मनमोहक कार्यक्रम में बच्चों ने उपस्थित लो...