Tuesday, 20 August 2024

एसएसबी कैम्प के दीवाल पर गिरा पेड़, बाउण्ड्री क्षतिग्रस्त

सरताज आलम 

कपिलवस्तु/सिद्धार्थनगर।


कोतवाली कपिलवस्तु क्षेत्र के एसएसबी वीओपी बजहा की चौकी पकड़िहवा कैम्प के दीवाल पर आंधी के साथ बरसात होने के कारण बाउण्ड्रीवाल में लगा एक बड़ा पेड़ गिर जाने से दीवाल क्षतिग्रस्त हो गयीं, जिससे रास्ता जाम हो गया। रात्रि से रास्ता बन्द होने से लोगों की आवागमन बाधित रही। कैम्प प्रभारी बजहा राकेश मणि पाल ने जवानों को लगा कटेरा बुला गिरे पेड़ को कटवा कर रास्ता संचालित कराया, बीओपी दीवाल व उसमे बने गोलंबर को क्षति हुआ है। प्रभारी ने बताया इसकी सूचना जिला मुख्यालय को दे दिया गया है। जांच के बाद निर्माण कार्य होगा।

No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...