Tuesday, 20 August 2024

जिलाधिकारी ने बने आवासीय भवनों का किया निरीक्षण

अरविन्द उपाध्याय 

सिद्धार्थनगर।


जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा मान्यवर काशीराम आवासीय योजना के थर्ड फेज में बने आवासीय भवनों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान काशीराम आवासीय योजना के थर्ड फेज अन्तर्गत वर्ष 2011 का प्रोजेक्ट जो जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान बांसी के सामने भवन उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद, गोरखपुर-2 बस्ती द्वारा निर्माण कराया गया है। इस भवन को जलापूर्ति न होने के कारण मकानों का आवन्टन नही हुआ है। ए0ई0 उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद, गोरखपुर-2 बस्ती सतीश द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि इस भवन में कुल 33 ब्लाक है। कुल 392 आवास पूर्ण है। पानी की टंकी का निर्माण कार्य के लिए शासन द्वारा शासनादेश जारी हुआ है। इसका स्टीमेट जल निगम द्वारा माह अगस्त 2024 में प्रेषित किया गया है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देश दिया कि पानी की टंकी के निर्माण से सम्बन्धित प्रोजेक्ट की पूरी जानकारी प्राप्त कर अवगत करायें।

No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...