अरविन्द उपाध्याय
सिद्धार्थनगर।
जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 की अध्यक्षता में दिनांक 24.08.2024 को 5.30 बजे जिला "सैनिक बन्धु" की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में किया जाना है, जिसमें जनपद के भू0पू0 सैनिकों/दिवंगत सैनिकों की पत्नियों/आश्रितों को अपनी-अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु उक्त बैठक में सम्मिलित होने के लिए राष्ट्रीय समाचार पत्रों के माध्यम से अवगत कराया जाना है, जिसका एजेंडा निम्नवत् है :- भूमि विवाद से सम्बन्धित समस्यायें, पुलिस सुरक्षा से सम्बन्धित मुद्दे, बैंक से ऋण सम्बन्धी समस्या, पेंशन सम्बन्धी समस्या, शिक्षा से सम्बन्धित समस्यायें, चिकित्सीय समस्यायें व वित्तीय अनुदान सम्बन्धी समस्यायें आदि हैं। उपरोक्त सूचना भू0पू0 सैनिकों/आश्रितों के कल्याणार्थ हेतु उक्त आशय की जानकारी अ0प्रा0 जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी सिद्धार्थनगर कैप्टन (आई0एन0) नरेश शर्मा ने दी है।
No comments:
Post a Comment