Tuesday, 13 August 2024

चेयरमैन प्रतिनिधि की अध्यक्षता में स्वच्छ सारथी क्लब सम्मान समारोह का किया आयोजन

सरताज आलम

शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर।



अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वच्छ सारथी क्लब सम्मान समारोह का आयोजन चेयरमैन प्रतिनिधि शोहरतगढ़़/जिलाध्यक्ष उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल सिद्धार्थनगर रवि अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को नगर पंचायत सभागार में किया गया। समारोह में स्वच्छ सारथी के रूप में विभिन्न कार्यक्रमों में योगदान देने के लिए समस्त सभासद एवं सभासद प्रतिनिधियों को चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में सोमवार को नगर पंचायत सभागार में स्वच्छ भारत मिशन नगरीय विशेष सफाई एवं जागरूकता अभियान के मौके पर स्वच्छ पाठशाला 2.0 स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु विभिन्न प्रतियोगिताएं चित्रकला, रंगोली, वाद-विवाद पोस्टर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं इसी क्रम में सोमवार को "हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा" अभियान के तहत कस्बावासियों के बीच देश की शान राष्ट्रध्वज तिरंगा झंडा वितरित कर आगामी स्वतन्त्रता दिवस के दिन अपने अपने घरों पर तिरंगा झंडा लगाने का आह्वाहन किया। राष्ट्रध्वज वितरण के दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, सभासद अनूप कसौधन, अशरफ अन्सारी, प्रतिनिधि शिवरतन कन्नौजिया, वकील खान, बब्लू गौड़, मोनू कुमार आदि लोग मौजूद रहें।

No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...