सरताज आलम
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर।
स्थानीय शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय शोहरतगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वामी विवेकानन्द एवं रानी लक्ष्मीबाई इकाई के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में इस रोग के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया तथा दवा बांटी गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 अरविन्द कुमार सिंह थे। उन्होंने अपने उद्बोधन मे छात्र-छात्राओं को फाइलेरिया रोग के प्रति स्वयं जागरूक रहते हुए परिवार एवं समाज को जागरूक करने को कहा। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी/कार्यक्रम अधिकारी (रानी लक्ष्मीबाई इकाई) डा0 ए0के0 सिंह ने किया। कार्यक्रम में मेजर मुकेश कुमार, डा0 विनोद सिंह, डा0 धर्मेन्द्र सिंह, डा0 अजय सिंह आदि उपस्थिति रहें। वहीं कार्यक्रम के संयोजक राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वामी विवेकानन्द इकाई कार्यक्रम अधिकारी डा0 आर0के0 सिंह थे।
No comments:
Post a Comment