अरविन्द उपाध्याय
सिद्धार्थनगर।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सुश्री प्राची सिंह ने जनता दर्शन में आये फरियादियों की समस्याएं/शिकायतों को सुना। मंगलवार को पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सुश्री प्राची सिंह द्वारा जनसुनवाई कर शिकायतकर्ता की समस्या को सुनकर सम्बन्धित प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को गूगल मीट के माध्यम से तत्काल गुणवत्तापूर्ण निराकरण के लिए निर्देशित किया गया। जनसुनवाई के दौरान कुल 18 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें 04 मारपीट व 14 अन्य से सम्बन्धित थे। प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित को आदेशित किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सिद्धार्थ, क्षेत्राधिकारी सदर अरुणकान्त सिंह आदि मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment