गंगा स्वरूप पाठक
पथरा बाजार/सिद्धार्थनगर।
पूर्व राज्यमंत्री राजू श्रीवास्तव को ऑल इंडिया हैंडलूम एण्ड हैंडीक्राफ्ट एसोसिएशन का एक्सक्यूटिव मेम्बर नामित किये जाने के उपरान्त मंगलवार को डुमरियागंज प्रथम आगमन पर भारतीय जनता पार्टी व मित्र संघ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। वहीं राजू श्रीवास्तव ने कहा कि देश एवं प्रदेश के हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट से जुड़े उद्योगों तथा श्रमिकों के हितों के लिए केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलायीं जा रही योजनाओं को उन तक पहुंचाने तथा उसका लाभ दिलाने का कार्य किया जायेगा। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी डुमरियागंज पूर्व मण्डल अध्यक्ष रमेश पाण्डेय, मित्र संघ बस्ती जिला संयोजक अवधेश मिश्रा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा अजय पाण्डेय, पूर्व क्षेत्रीय अनुसूचित मोर्चा भाजपा राजेश गौतम, डुमरियागंज कार्यालय प्रभारी राम प्रकाश गौतम, मन्नीजोत कार्यालय प्रभारी मोनू चौधरी, पूर्व प्रधान साथी दयाराम, मित्र संघ के सेक्टर प्रभारी गुलाऊ वरुण, साथी सुकई, मनोज श्रीवास्तव, पत्रकार संजय त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी अभिषेक हिन्दुस्तानी सहित आदि लोग मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment