अरविन्द उपाध्याय
सिद्धार्थनगर।
डीएम द्वारा प्रोजेक्ट अंलकार योजना के अन्तर्गत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अतरमू नानकार, वि0ख0 बांसी का निरीक्षण किया गया। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अतरमू नानकार, वि0ख0 बांसी के हो रहे भवन निर्माण को देखा गया। यह प्रोजेक्ट वर्ष 2023-24 का है। इसमें स्वच्छ पाइप पेयजल, लैब मल्टीपरपज हाल का निर्माण किया जाना है। जे0ई0/ठेकेदार द्वारा जिलाधिकारी को जानकारी दी गयी कि 01 लैब का निर्माण किया जाना है, जबकि प्रोजेक्ट में 02 लैब का निर्माण किये जाने की शासन से स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि भवन निर्माण की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी नही होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि शासन द्वारा वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के पश्चात जितने भवनों का निर्माण होना है, सभी बनेंगे। पुराना विद्यालय भवन जो निष्प्रयोज्य है, उसे तीन दिन के अन्दर ध्वस्त कराकर नये भवन का निर्माण कराये जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक दयाशंकर को निर्देश दिया कि भवन के निर्माण की मानीटरिंग और उसके प्रगति की जानकारी मुझे दी जायें। साथ ही साथ जिलाधिकारी ने विद्यालय की प्रधानाचार्य सरिता को निर्देश दिया कि जो विद्यालय भवन है, उसकी साफ-सफाई, पेन्टिंग आदि का कार्य पूर्ण करा लिया जायें। इसका निरीक्षण मेेरे द्वारा पुनः किया जायेगा। किसी प्रकार की कोई कमी नही मिलनी चाहिए। विद्यालय का बाउन्ड्रीवाल कार्यदायी संस्था द्वारा की जायेगी।
No comments:
Post a Comment