Wednesday, 14 August 2024

कवि सम्मेलन में कवियों की धारदार और देशभक्ति से ओतप्रोत रचनाओं का श्रवण किया गया

सरताज आलम

सिद्धार्थनगर।


विधायक शोहरतगढ़़ विनय वर्मा की अध्यक्षता एवं विधायक डुमरियागंज सैय्यदा खातून, सांसद प्रतिनिधि एस0पी0 अग्रवाल, जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में बुधवार को स्वतन्त्रता दिवस के पूर्व संध्या पर आयोजित कवि सम्मेलन में लोहिया कला भवन सभागार में सम्पन्न हुआ। लोहिया कला भवन सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा देशभक्ति और देश प्रेम के अनोखे कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर तथा मां सरस्वती का वंदन कर किया गया। तत्पश्चात जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने विधायक विनय वर्मा को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत सम्मान किया गया।


विधायक विनय वर्मा ने कार्यक्रम में कवियों की धारदार और देशभक्ति से ओतप्रोत रचनाओं का श्रवण किया तथा उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विधायक डुमरियागंज श्रीमती सैयदा खातून जी, जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार, प्रभागीय निदेशक पुष्प कुमार के0, सांसद प्रतिनिधि एस0पी0 अग्रवाल समेत कई अन्य लोगों की उपस्थिति रहीं।

No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...