* भारतीय मानवाधिकार परिवार के राजेन्द्र कुमार उर्फ नीलू रुंगटा द्वारा कराया गया यह कार्यक्रम।
सरताज आलम
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर।
विकास क्षेत्र शोहरतगढ़ के प्राथमिक विद्यालय नकथर में भारतीय मानवाधिकार परिवार के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार उर्फ़ नीलू रुँगटा द्वारा मंगलवार को स्कूली बच्चों के बीच वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम आयोजकों द्वारा कार्यक्रम में आये मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों को बैज लगाकर उनका स्वागत अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी दरवेश कुमार के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में खण्ड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार शुक्ला, शोहरतगढ़ चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, प्राथमिक शिक्षक संघ शोहरतगढ़ इकाई के अध्यक्ष लालजी यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ शोहरतगढ़ इकाई के महामंत्री कृपा शंकर त्रिपाठी, शिक्षक मनोज यादव, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी प्रहलाद बाबा के साथ अधिवक्ता उच्च न्यायालय प्रयागराज विनोद यादव की उपस्थिति में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम को लेकर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे कल के भविष्य हैं। उनके पठन-पाठन में किसी प्रकार की समस्या ना आयें, इसलिए ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से स्कूली बच्चों का मनोबल बढ़ता है। खण्ड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार शुक्ला ने कहा कि स्कूली बच्चों के पठन पाठन को लेकर शासन द्वारा अनेक सुविधायें दी जाती है, लेकिन ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों के चेहरे पर एक अलग मुस्कान देखने को मिलती है। इस दौरान मुख्य रूप से प्रधानाध्यापक पप्पू कुमार यादव, अध्यापक केशव राम यादव, श्रीमती लक्ष्मीबाई, कविता उपाध्याय, प्रतिभा यादव, बिन्दु शर्मा, अभिभावक सुरेन्द्र यादव, पंकज जयसवाल, सुजीत यादव, सुग्रीव यादव के साथ प्रधान प्रतिनिधि शैलेश कुमार एवं सोनू महतो, मोहम्मद अदनान, सुरेश कसौधन, बृजेश यादव, अजय कसौधन आदि मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment