सरताज आलम
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर चलाये जा रहें छात्र, नौजवान पीडीए जागरुकता एवं सदस्यता कार्यक्रम के तहत विधानसभा के मोहनकोला में महादलित (पथरकट) समाज के बीच करीब 200 लोगों को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलायी गयीं। इस कार्यक्रम के आयोजक समाजवादी पार्टी अनुसूचित जनजाति के प्रदेश महासचिव पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रदीप पथरकट ने कहा कि भाजपा लगातार संविधान एवं आरक्षण को समाप्त कर रही है। आने वाले समय में पीडीए समाज भाजपा को उखाड़ फेंकेगी। सदस्यता अभियान कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि समाजवादी पार्टी शोहरतगढ़ के पूर्व प्रत्याशी उग्रसेन सिंह ने कहा कि भाजपा की इस सरकार में छात्रों नौजवानों का शोषण, दलितों के साथ अन्याय, अल्पसंख्यको के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है, जिसका माकूल जवाब आने वाले 2027 के चुनाव में जनता जरूर देगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव/जनपद सिद्धार्थनगर के प्रभारी खुर्शीद अहमद खान, यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष/प्रभारी सुभांगी द्रिवेदी ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया तथा कार्यक्रम का सफल संचालन छात्र सभा के जिलाध्यक्ष विष्णु उमर की ने किया। जागरूकता सदस्यता अभियान में मुख्य रूप से विधानसभा अध्यक्ष हरि नारायण यादव, राम निवास निषाद, जिला सचिव रामू यादव, मो0 रजा, गुड्डू सिंह, पिगल प्रजपति, रामसेवक, सिराज अहमद, सोनू सिंह, डबलू सिंह, संदीप पत्थरकट, महेन्द्र पत्थरकट, संजय पत्थरकट, रामू पत्थरकट, गंगाराम पत्थरकट, शिवकुमार पथरकट, किशोर पत्थरकट, जगलाल मल्ला, राम केशव पासवान, कपेरु शर्मा, अतउररहमान, बनारसी यादव, मुमताज अली, गल्लर सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment