सरताज आलम
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशन पर सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने समाजवादी पार्टी के के प्रदेश सचिव राम मिलन भारती मो0नं0-8318230938,9919700675 को विधान सभा क्षेत्र-110 करहल के उपचुनाव के प्रचार-प्रसार हेतु नामित किया गया। अतः आप तत्काल उक्त विधान सभा में पहुंचकर पूर्व मंत्री/चुनाव प्रभारी चन्द्र देव यादव से सम्पर्क कर क्षेत्र में भ्रमण/जनसम्पर्क/प्रचार करके समाजवादी पार्टी प्रत्याशी तेज प्रताप सिंह यादव को विजयश्री दिलाने में सहयोग करें।
No comments:
Post a Comment