समीर खान
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर।
"सड़क सुरक्षा पखवाड़ा-2024" के तहत रैली में जाते हुए।
स्थानीय शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) एवं नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) के संयुक्त तत्वावधान में "सड़क सुरक्षा पखवाड़ा-2024" के तहत रैली का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरविन्द कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने तथा यातायात नियमों का पालन करने के लिए कहा तत्पश्चात आशीर्वचन देते हुए हरी झण्डी दिखाकर रैली के लिए रवाना किया। "सड़क सुरक्षा पखवाड़ा-2024"में जाते हुए छात्राएं।इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं में रवि, कुसहर, महेश, हर्षिता, शुभलक्ष्मी, शिवांगी आदि ने प्रतिभाग किया। उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 राम किशोर सिंह, डॉ0 ए0के0 सिंह, डॉ0 अजय कुमार सिंह तथा एनसीसी के मेजर डॉ0 मुकेश कुमार एवं शिक्षक डॉ0 अमित सिंह, डॉ0 अखिलेश शर्मा, राजू प्रजापति, मनीष मिश्रा, अश्वनी सिंह, पंकज सिंह, विनोद कुमार, शमसीरुल इस्लाम सहित आदि लोग उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment